हमारे छोटे शहर और कस्बे से निकले बच्चे आज कमाल दिखा रहे : 77वें स्वतंत्र दिवस पर PM मोदी

  • 2:19
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2023
स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश की युवा शक्ति को सराहा. उन्होंने कहा कि हमारे छोटे छोटे शहर, हमारे कस्बे आकार और आबादी में छोटे हो सकते हैं. लेकिन आशा और आकांक्षा, प्रयास और प्रभाव में वो किसी से कम नहीं हैं. वो सामर्थ उन के अंदर है. हमारे छोटे शहर और कस्बे से निकले बच्चे आज कमाल दिखा रहे है.

संबंधित वीडियो