बिहार-झारखंड और यूपी के पूर्वांचल समेत देश-दुनिया के कई हिस्सों में लोक आस्था का महापर्व छठ आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. नदी-तालाबों के किनारे डूबते हुए सूर्य की आराधना की जा रही है. देश के कई हिस्सों से एक जैसी ही तस्वीरें आ रही हैं, जहां लाखों लोग छठ घाटों पर जमा होकर डूबते सूर्य की उपासना कर रहे हैं. चार दिन तक चलने वाले छठ पूजा में छठ व्रती सूर्यदेव की पूजा करते हैं. परिवार और संतान की सुख-समृद्धि के साथ ही जगत कल्याण के लिए की जा ने वाली छठ पूजा में छठ व्रती लगातार तीन दिन तक निर्जला उपवास रखते हैं. आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पारन होगा और ये महापर्व संपन्न हो गया. लोक आस्था का महापर्व छठ महाभारत काल से किए जाने का उल्लेख मिलता है.