Bihar Election 2025: NDTV Powerplay के मंच पर क्या बोले लोकसभा सदस्य Ravi Shankar Prasad?

  • 22:19
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2025

Bihar Chunav 2025: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने NDTV 'पावर प्ले- बिहार' के मंच पर कहा कि बिहार को जंगलराज से उबरने में बहुत समय लगा. नौजवान जंगलराज के खौफ को याद करें. बिहार में मखाना बोर्ड पर लगातार काम जारी है. अभी बहुत कुछ करना है. IT कंपनियां बिहार में फोकस कर रहे हैं. बिहार में लगातार बदलाव जारी है. नीतीश जी ने रिश्ता बनाया और निभाया है. बिहार में नीतीश कुमार चेहरा है और रहेंगे. 

संबंधित वीडियो