चेन्नई में इन दिनों पानी के लिए मचा हाहाकार पूरी दुनिया देख रही है. जब ज़मीन के नीचे का पानी ख़त्म हो गया और पानी का भंडारण करने वाले डैम सूख गए तो चेन्नई के अधिकतर इलाकों में पानी का एकमात्र स्रोत बचा टैंकर. ये टैंकर भी कई कई दिन बाद लोगों तक पहुंचते हैं. पानी के इंतज़ार और फिर अपनी गगरियों में पानी को जमा करने की होड़ में लोगों की सुबह से शाम हो जा रही है. न तो लोग अपने रोज़मर्रा के काम ठीक से कर पा रहे हैं ना ही दफ़्तर वगैरह समय पर जा पा रहे हैं. पानी भरने के काम में बच्चे भी जुटे हुए हैं और वो भी समय पर स्कूल नहीं जा पा रहे. हर घर जैसे अस्त व्यस्त हो चुका है.