Delhi Water Crisis को लेकर Atishi का Action, BJP बोली- सत्याग्रह सरकार का काम नहीं | Hot Topic

 

Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी के संकट को लेकर जल मंत्री आतिशी आज से अनशन पर बैठ गई हैं.पानी की मांग को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन कर रही हैं. आतिशी ने बुधवार को हरियाणा से पानी न मिलने के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया था. अब वो भोगल, जंगपुरा में अनिश्चितकालीन अनशन कर रही हैं. उधर बीजेपी का कहना है कि सत्याग्रह करना विपक्ष का काम है, सरकार का नहीं. पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी नौटंकी बंद करके टैंकरों की कालाबाज़ारी पर रोक लगाएं.उन्होंने कहा कि जल मंत्री दिल्ली की जनता को पानी मुहैया कराएं या फिर इस्तीफ़ा दे दें.

संबंधित वीडियो