Delhi Water Crisis: पानी की लाइनों की निगरानी कर रहे हैं पुलिस वाले | Sach Ki Padtaal

Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की लगातार किल्लत ने दिल्ली पुलिस का काम भी बढ़ा दिया है। उसके जिम्मे आजकल एक और काम है, बड़ी पाइप लाइनों की निगरानी का जिनके बारे में शक है कि उनको असामाजिक तत्व नुकसान पहुंचा सकते हैं। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने इस बारे में दिल्ली के पुलिस आयुक्त तो खत लिखकर अगले 15 दिनों तक पानी पर पहरा बिठाने की बात की थी।

संबंधित वीडियो