Water Crisis: पानी की परेशानी से लोगों ने ड्रम में लगाया ताला | NDTV India|Shivpuri | Madhya Pradesh

 

Shivpuri Water Crisis: गुना-शिवपुरी से सांसद बनकर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एक बार फिर से केन्द्रीय मंत्री बन गये हैं ... अपने भाषणों में वो ट्रिपल इंजिन के सरकार की बात कहते रहे लेकिन हकीकत ये है कि शिवपुरी में पानी की समस्या इस कदर है कि लोग पानी भरने के बाद ड्रम में ताला लगाकर रखते हैं, रात-रात भर जाग कर लोग पानी भरते हैं फिर उसकी पहरेदारी भी करनी पड़ती है ताकी पानी चोरी ना हो जाए ...

संबंधित वीडियो