'Chandu Champion' क्या बन पाए चैंपियन, Kartik Aaryan ने बताया स्ट्रगल और मेहनत की कहानी

Kartik Aaryan On Chandu Champion: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और विजय राज मुख्य किरदारों में है. चंदू चैंपियन मुरलीकांत पेटकर की इंस्पायरिंग कहानी है. मुरलीकांत पेटकर ने एक ख्वाब देखा था कि वह ओलंपिक में मेडल जीतना चाहते हैं. उन्होंने अपने इस ख्वाब को पूरा भी किया, लेकिन कैसे किया यही चंदू चैंपियन में दिखाया गया है. स्पॉटलाइट के इस एपिसोड में कार्तिक आर्यन ने फिल्म की स्टोरी और उसमे उन्हें क्या-क्या बदलाव अपने आप में करने पड़े उन्होंने साझा किया हमारे संवाददाता प्रशांत शिसोदिया से

संबंधित वीडियो