Arushi Sharma Exclusive: शिमला से आयीं आरुषि शर्मा इम्तियाज़ अली की लव आजकल में कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल कर चुकी हैं। आरुषि शर्मा हालांकि रणबीर कपूर के साथ इम्तियाज़ अली की रणबीर कपूर अभिनीत फ़िल्म तमाशा में छोटा सा किरदार निभा चुकी हैं और ये उनकी डेब्यू फ़िल्म थी । फ़िल्मों के अलावा आरुषि दो वेबसीरीज़ भी कर चुकी हैं ।