IISF 2024: गुवाहाटी में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में चांद की एक प्रतिकृत यानी रेप्लिका लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। एनडीटीवी के साइंस एडिटर पल्लव बागला ने नासा की ओर से ली गई तस्वीरों का इस्तेमाल कर बनाए गए ग्लोब पर बारीकी से नजर डाली. चंद्रमा की अब तक ली गई सबसे अच्छी तस्वीरें भारत के चंद्रयान मिशन द्वारा ली गई हैं।