पृथ्वी से लगभग 24 अरब किलोमीटर दूर, इतना दूर की सौर मंडल से भी बाहर, इतना बाहर कि वहां सूर्य की रोशनी भी नही पहुंच सकती, लेकिन, अंतरिक्ष के इसी गहरे और अंधेरे हिस्से में हिंदुस्तान की एक गायिका की आवाज किसी एलियन का इंतजार कर रही है,क्या आप हमारी बात पर यकिन करेंगे? शायद नहीं, लेकिन ये 100 फीसदी सच है,सच ये कि हिंदुस्तान की प्रसिद्ध गायिका केसरबाई केरकर के एक गीत 'जात कहाँ हो अकेली गोरी' को ग्रामोफोन में रिकॉर्ड कर अंतरिक्ष की अनंत गहराईयों में भटकने के लिए छोड़ दिया गया है, इस उम्मीद के साथ की ये ग्रामोफोन कभी किसी एलियन के हाथ लग जाए, और एलियन जी केसरबाई की दिलकश आवाज के जरिये पृथ्वी पर बसी मानव सभ्यता के बारे में जानकारी पा सकें, सुनने में ये बात आपको विचित्र लग सकती है, लेकिन इस विचित्र का सत्य क्या है, यहीं जानेंगे इस विडियो में, तो चलिए शुरू करते हैं नासा (Nasa) के इस अद्भुत प्रयोग की अकल्पनीय कहानी. कहानी वॉयजर ( Voyager ) और (Golden Record) की.