NISAR Satellite: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी स्पेस रिसर्च एजेंसी नासा के सैटेलाइट 'निसार' (NISAR) पर दुनियाभर के देशों की नजरें हैं. निसार यानी NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar की लागत करीब 1.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 11,240 करोड़ रुपये है. इस बारे में इसरो के अध्यक्ष डॉ वी नारायणन ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को इसरो और नासा की ओर से संयुक्त रूप से विकसित पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट को भारत में निर्मित जीएसएलवी-एफ16 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.