30 दिनों की यात्रा के बाद चंद्रयान-2 चांद की कक्षा में पहुंच गया है. चंद्रयान 2 को चांद की कक्षा में स्थापित करने का इसरो का आज का मिशन पूरी तरह सफल रहा है. अब सबको 7 सितंबर का इंतजार होगा, जब चंद्रयान 2 चांद की सतह पर उतरेगा. बता दें कि पूरे मिशन का ये सबसे मुश्किल चरण था, क्योंकि चांद की कक्षा के करीब अगर चंद्रयान-2 की गति तेज रहती तो ऐसे में उसके अंतरिक्ष में खोने या वापस पृथ्वी की तरफ लौटने का खतरा रहता. लेकिन, अगर इसकी गति कम रहती तो चांद का गुरुत्वाकर्षण इसे अपनी ओर खींच लेता और इसरो ने इसे कामयाबी के साथ पूरा कर लिया.