चांद पर चहलकदमी करने के बाद अब इसरो के वैज्ञानिकों की निगाहें सूर्य पर टिक गयी हैं. ISRO ने मन बना लिया है कि अब सूरज पर भारत की धाक जमे.ISRO ने अगले महीने यानी सितंबर में ही सूरज की सतह के पास तक जाने वाला अपना मिशन आदित्य L1 को लांच करने का मन बना लिया है. सूरज के बेहद करीब जाने वाला ये मिशन भारत के स्पेस प्रोग्राम के लिये एक और मील का पत्थर साबित होगा. सुनिये ISRO चीफ एस सोमनाथ से ही इस बेहद कठिन मिशन के बारें में.