भारत में नेपाल के राजदूत दीप उपाध्याय का कहना है कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का नेपाल दौर सफल रहा। उपाध्याय ने अनुसार, भारत और नेपाल का संबंध हमेशा गहरा रहेगा। सरकार बदलने पर राजदूत भी बदल सकते हैं। मुझे किसी से कोई शिक़ायत नहीं है। मैंने कुछ ग़लत नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नेपाल के राष्ट्रपति दिल्ली आते तो अच्छा होता। आख़री वक़्त में दौरा रद्द करना सही नहीं था। चलते-चलते के इस ऐपिसोड में देखिए उनसे खास बातचीत...