ओवैसी ने कहा, लोकतंत्र के वैक्युम को मैं भरता हूं, तो यह देश हित में है

एनडीटीवी के खास कार्यक्रम चलते-चलते में एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘लोकतंत्र में वैक्युम नहीं रहना चाहिए। अगर मैं वैक्युम को भरता हूं तो यह हमारे देश के हित में है। आप मेरे खिलाफ वोट दें, मगर वैक्युम ना रखें।

संबंधित वीडियो