आर्यन खान आज सुबह 11.30 बजे अपने बंगले मन्नत पहुंचे थे. जब आर्यन पहुंचे थे तो उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे. आर्यन के स्वागत के लिए फैन्स ने ढोल और नगाड़े बजाए. पूरी सड़क भीड़ से पटी हुई थी. आतिशबाजी भी देखी गई. कुछ इस तरह से आर्यन खान का स्वागत हुआ है. आखिर आर्यन खान का स्वागत इस तरह से क्यों हुआ? बता रही हैं हमारी सहयोगी पूजा भारद्वाज...