अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील में शामिल एक बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से भारत लाया गया है. क्रिश्चियन मिशेल दुबई में बार-बार बोल चुका है कि उसने किसी को रिश्वत नहीं दी है, लेकिन भारत सरकार अगस्ता वेस्टलैंड मामले में उसकी भूमिका को अहम मानती है. भारत आने के बाद देर रात तक सीबीआई मुख्यालय में घंटों पूछताछ हुई है. इसी साल जनवरी में इस मामले से जुड़ी खबर आई थी. इटली की अदालत ने अगुस्ता वेस्टलैंड के दो पूर्व प्रमुखों को रिश्वत के आरोप से बरी कर दिया था.