Narendra Dabholkar Murder Case: 2 आरोपी को उम्र कैद, 3 आरोपी बरी, दाभोलकर की बेटी -High Court जांएगे

Narendra Dabholkar Murder Case: नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड (Narendra Dabholkar Murder Case Verdict) में 11 साल बाद कोर्ट का फैसला आ गया है. पुणे की विषेश सीबीआई कोर्ट ने आरोपी सचिन अंदुरे और शरद कलस्कर को दोषी करार दे दिया है. अदालत ने दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. वहीं डॉक्टर विरेंद्र सिंह तावड़े विक्रम भावे और संजीव पुनालकेर को बरी कर दिया है. दाभोलकर हत्याकांड में कुल 5 आरोपी थे, जिनमें से दो को दोषी करार देते हुए तीन को बरी कर दिया गया है. विषेश सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद दाभोलकर की बेटी ने कहा- हाई कोर्ट जाएंगे.

संबंधित वीडियो