बाबरी विध्वंस मामले में सभी आरोपी बरी हो गए हैं. लालकृष्ण आडवाणी, जो इस मामले में आरोपी थे, फैसला आने के बाद उन्होंने कहा, 'हम सब के लिए खुशी का दिन है. जब ये समाचार सुना, जय श्रीराम कहकर के हमने इसका स्वागत किया.' मुरली मनोहर जोशी ने कहा, 'न्यायाधीश ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. मैं तमाम अधिवक्ताओं को जिन्होंने हर जगह तथ्य रखे, उनको बधाई देता हूं.' शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, 'विशेष न्यायालय ने जो निर्णय दिया है, मैं मेरी पार्टी की तरफ से अभिनंदन करता हूं.'