Narendra Dabholkar Murder Case: फैसले पर सनातन संस्था का दावा उनपर लगा कलंक मिट गया | NDTV India

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में सनातन संस्था पर उंगली उठी थी और सनातन के साधक विक्रम भावे को आरोपी भी बनाया गया था लेकिन 11 साल बाद आज अदालत ने विक्रम भावे को निर्दोष बरी कर दिया. इस पर सनातन संस्था ने दावा किया है कि आज के फैसले से सनातन संस्था पर लगा कलंक तो मिटा ही है देश में हिंदू आतंकवाद का जो नरेटीव सेट किया जा रहा है उसे भी बड़ा झटका लगा है.

संबंधित वीडियो