गुजरात में नित्यानंद के आश्रम से अपनी 2 बेटियों को छुड़ाने के लिए एक दंपति की ओर से हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने के बाद स्वामी नित्यानंद फरार है और 2 लड़कियों का भी कोई अता-पता नहीं है. नित्यानंद के त्रिनिदाद एंड टोबैगो में होने की आशंका जाहिर की जा रही है. 2 दिन पहले एक दंपति ने अपनी दो बेटियों को आश्रम से छुड़ाने के लिए हाईकोर्ट में हैबियस कॉर्पस की याचिका दायर की थी. इसके बाद कल आश्रम की 2 संचालिकाओं को गिरफ्तार किया गया. अहमदाबाद पुलिस ने इस पूरे मामले में नित्यानंद के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से आश्रम चलाने और बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला भी दर्ज किया है.