Mahakumbh Amrit Snan: देशभर में आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) की धूम है. इस खास मौके पर संगम तट पर महाकुंभ का शाही या अमृत स्नान (Mahakumbh Amriit Snan) चल रहा है. महाकुंभ का आज पहला अमृत स्नान है. लोग करोड़ों की भीड़ में प्रयागराज पहुंच रहे हैं, पर अगर कोई चलने में सक्षम न हो या किसी तरह की सुविधा से स्नान के लिए जाना चाहता हो तो देखें की कैसे आप पहुंच सकते हैं वहां।