किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा है कि 14 दिसंबर को पंजाब से आए 30 किसान नेता एक दिन के लिए अनशन करेंगे. पूरे पंजाब के हर एक परिवार से एक व्यक्ति को धरनास्थल पर लाने की कोशिश होगी. महिलाओं को भी आंदोलन (Farmers Protest) में शामिल किया जाएगा. दल्लेवाल ने कहा कि किसान देश भर में जिलाधिकारी कार्यालयों पर भी धरना देंगे. किसान नेताओं ने कहा है कि तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) पर वार्ता को तैयार हैं. माओवादियों के आंदोलन में शामिल होने के सवाल पर दल्लेवाल ने कहा कि यह साजिश है, हो सकता है कि BJP ने लोगों को झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन में भेज दिया हो.