California Wildfire: कैलिफोर्निया के अल्ताडेना में आग से तबाही का मंज़र, कई इलाकों में 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के बाद मंगलवार के बाद से कुछ धीमी हुई है हवा की गति अगले कुछ दिन चल सकती हैं तेज़ हवाएं। Israel-Hamas Ceasefire: युद्धविराम के बाद गाजा के शहर रफा में ट्रकों के जरिए पहुंचाई जा रही है मदद. खाने-पीने और जरूरी सामानों से भरे हुए ट्रक. छोटे-छोटे बच्चे खाने-पीने का सामान लेने के ट्रकों के पीछे दौड़ते आए नज़र.