दिल्ली में एनडीए की बैठक में नेशनल पीपुल्स पार्टी की नेता अगाथा संगमा ने सरकार से नागरिकता संशोधन अधिनियम को रद्द करने की मांग की. बैठक में अगाथा संगमा ने कहा कि पीएम ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया. इन कानूनों को निरस्त करने के पीछे लोगों के हितों का ध्यान रखा गया. इसलिए उत्तर पूर्व के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सीएए को भी रद्द कर देना चाहिए.