रवीश कुमार का प्राइम टाइम: बीहू के त्योहार के दौरान भी दिखा CAA का विरोध

  • 6:34
  • प्रकाशित: जनवरी 14, 2020
बीते एक महीने से असम में नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध गूंज रहा है. राज्य के हर इलाके में इस क़ानून के ख़िलाफ़ धरने और विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. इस बीच केंद्र सरकार असम के मूल समुदायों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए असम समझौते के क्लॉज़ 6 को लागू करने की तैयारी में है. असम से आई चार सदस्यों की एक कमेटी ने इस सिलसिले में अपनी सिफ़ारिशें सौंपने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाक़ात भी की, लेकिन असम की विपक्षी पार्टियों का कहना है कि नागरिकता संशोधन क़ानून के एवज में असम समझौते के क्लॉज़ 6 को लागू करने के लालच में वो नहीं आएंगे. ये दल मानते हैं कि असम के मूल समुदायों के हित के लिए ये क्लॉज़ ज़रूरी है लेकिन नागरिकता संशोधन क़ानून को वो भी फिर भी नहीं मानेंगे. इस बीच असम का सबसे बड़ा त्योहार बीहू भी नागरिकता क़ानून के इस विरोध के रंग में रंग गया.

संबंधित वीडियो