Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सक्ती जिले के आमादहरा में करीब 85 आदिवासी परिवारों का सामाजिक बहिष्कार किया गया है. पीड़ितों के मुताबिक सार्वजनिक कार्यक्रमों और पूजापाठ के लिए गांव के बीच एक सार्वजनिक मंच है. जिस पर गांव के एक दबंग ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया था और वो यहां मकान निर्माण करवा रहा था. मामला तहसील पहुंचा और अवैध कब्ज़ा रोक दिया गया. लेकिन इसके बाद आरोपी ने दूसरे दबंगों के साथ मिलकर इन आदिवासियों का जीना मुहाल कर दिया. 23 लाख का जुर्माना लगा दिया गया. जुर्माने की रकम अदा न कर पाने की वजह से आज तक इन गरीब आदिवासी घरों मे न शादी-ब्याह होता है, और न ही जन्म और मृत्यु संस्कार हो पा रहे हैं.