बिहार के गोपालगंज में गंडक का कटाव लगातार जारी है. कुचायकोट के काला मटिहनिया गांव में बुधवार को यहां की सबसे मजबूत इमारत पंचायत सह किसान भवन ताश के पत्तों की तरह ढहकर गंडक में समा गया. अब गांव में गिनती के घर बचे हैं और लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में गांव छोड़ चुके हैं.