NDTV Power Play | बोधि ट्री सिस्टम्स के फाउंडर उदयशंकर ने NDTV 'पावर प्ले- बिहार' के मंच पर कहा कि ये नेताओं ने फैलाया कि जनता कास्ट के नाम पर वोट देती है, साल दर साल सिर्फ कास्ट की ही बात होती हैं. वही बिहारी जब बिहार से बाहर चला जाता है तो कास्ट की बात ही नहीं होती वो जैसे ही पटना एयरपोर्ट या पटना स्टेशन पर उतरता है, तो ये एक साजिश है कि उसको उसकी जाति मत भूलने दो, जैसे ही जाति भूलेगा वो हक मांगने लगेगा.