Mokama Murder Case: पटना के मोकामा इलाके में गुरुवार को दुलारचंद यादव की हत्या मामले में अधिकारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. बाढ़ अनुमंडल के घोसवारी और भदौर थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद अब चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए बाढ़ के एसडीओ चंदन कुमार और दोनों एसडीपीओ राकेश कुमार और अभिषेक सिंह का तबादला कर दिया है. साथ ही पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग को भी पद से हटा दिया गया है. हालांकि इन कार्रवाईयों के बीच विपक्षी दलों ने पूछा है कि आरोपियों पर कार्रवाई आखिर कब होगी?