Mokama में Dularchand Yadav की हत्‍या को लेकर NDTV Powerplay क्या में क्या बोले Amit Shah?

  • 10:19
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2025

Mokama Dularchand Yadav News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मोकामा में दुलारचंद की हत्‍या को लेकर कहा कि जो हुआ है वो ठीक नहीं हुआ है. सम्राट चौधरी ने आज इस पर बोला है. पुलिस ने काम किया है और चुनाव आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है. उन्‍होंने सवाल किया कि क्‍या आज हत्या करने वालों को राजनीतिक संरक्षण मिलता है? पहले राजनीतिक संरक्षण मिलता था. सीएम के साले के घर में बैठकर फिरौती का धंधा होता था. 

संबंधित वीडियो