आयकर को लेकर जो घोषणा हुई है, उसमें पुरानी और नई व्यवस्था में कितना फ़र्क है? यहां उसी फर्क को समझाया जा रहा है. अगर 4% सेस के साथ आयकर का हिसाब लगाएं तो पुरानी व्यवस्था में 80c के तहत मिलने वाली डेढ़ लाख की छूट के साथ साढ़े सात लाख रुपये पर आपका टैक्स 33,800 रुपये बनता है. जबकि नई व्यवस्था में 4% सेस के साथ, मगर 80 C की रियायतें छोड़ते हुए आपका टैक्स 39,000 बनता है- यानी 5200 का घाटा लेकिन आगे बढ़ने के बाद फ़ायदा है. नई व्यवस्था में 10 लाख पर आपका टैक्स 78,000 बनता है, जबकि पुरानी व्यवस्था में 85,800 यानी 7,800 का फ़ायदा.