Budaun Mandir Namaz News: एक शांत गांव, एक प्राचीन मंदिर और एक ऐसा वीडियो जिसने पूरे इलाके में मचा दी सनसनी. जो व्यक्ति 40 सालों से कर रहा था मंदिर की सेवा, अचानक वही बन गया ‘अपराधी’? क्या एक नमाज़ ने मिटा दी 40 साल की भक्ति? या फिर किसी ने रचा है ऐसा खेल…जिसमें आस्था भी है, सियासत भी और सवाल भी बहुत गहरे हैं. आइए, आपको दिखाते हैं बदायूं के उस रहस्यमयी केस की पूरी कहानी जिसे देखकर हर कोई सोच में पड़ गया है.