समाजवादी पार्टी के कुछ नेता बीएसपी से गठबंधन चाहते हैं. दो साल बाद होने वाले चुनाव के लिए ये समीकरण बनाने की कोशिश है. एक तीर से दो निशाने साधने वाला काम भी हो जाएगा. समाजवादी पार्टी नेताओं का ये गुट कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखना चाहता है. मायावती के सामने भी चुनौती अपने पार्टी को बचाने की है. ऐसे में अखिलेश का साथ उनके लिए वरदान हो सकता है. बता रहे हैं पंकज झा