बीएसएफ के जवान और सुरक्षाकर्मियों ने आज शहीद हुए के जवान को श्रद्धांजलि दिया. कश्मीर के बांदीपुरा के हाजिन में संदिग्ध आतंकवादियों ने बीएसएफ जवान की हत्या कर दी थी. बीएसएफ के जवान रमजान अहमद परे छुट्टी पर अपने घर में थे. इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर हमला किया. वो घर में निहत्थे थे और उनके परिजन भी उनके साथ थे. आतंकवादी उनको अगवा करना चाहते थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्होंने जवान को मार दिया. इस हमले में बीएसएफ जवान के तीन अन्य लोग भी घायल हो गए.