Haryana Election में भाई vs बहन, पूर्व CM का परिवार दो फाड़; घर में दूसरी बार छिड़ा घमासान

  • 10:38
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2024

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की राजनीति में तीन 'लाल' (बंसीलाल, देवीलाल और भजनलाल) का दबदबा रहा है। तीनों के बीच सियासी जंग ऐसी कि तीनों की बारी-बारी से सरकार बनती बिगड़ती रही है। आज उन्हीं कद्दावर नेताओं की विरासत की लड़ाई में परिवार ही सियासी अखाड़ा बन चुका है। चौधरी देवीलाल और उनके बेटे ओम प्रकाश चौटाला के परिवार में लंबे अर्से से घमासान चल रहा है। मौजूदा विधानसभा चुनावों में पूर्व सीएम बंसीलाल की पारंपरिक सीट और पारिवारिक गढ़ रहे भिवानी जिले की तोशाम सीट पर उनके पोते-पोती यानी भाई-बहन आमने-सामने आ गए हैं।

संबंधित वीडियो