संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2018 में भी ऐसे ही अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, उसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2023 में भी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आइए. कांग्रेस का जो रवैया है वो विपक्ष से पहले बात नहीं करती है. PM मोदी के बारे में जो लोगों का विश्वास है वो 2014 में नजर आया, 2019 में नजर आया और 2024 में भी लोग मोदी के प्रति विश्वसनीयता दिखाएंगे. तो अविश्वास प्रस्ताव लाने से, काले कपड़े पहनने से कुछ नहीं होगा. बाद में काला कपड़ा पहनकर ही घूमना पड़ेगा.