PM Modi Manipur Visit: मणिपुर के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की हजारों वर्ष पुरानी समृद्ध विरासत है. यहां संस्कृति की जड़ें मजबूत हैं, गहरी हैं. मणिपुर मां भारती के मुकुट पर सजा मुकुट रत्न है. इसलिए हमें मणिपुर की विकासवादी छवि को निरंतर मजबूत करना है. मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. यह हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी भावी पीढ़ी के साथ भी बहुत बड़ा अन्याय है. इसलिए हमें मणिपुर को लगातार शांति और विकास के रास्ते पर आगे लेकर जाना है और मिलकर जाना है. पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर को हमें शांति और विकास के रास्ते पर ले जाना है.