यूपी में बहुजन समाज पार्टी के ब्राह्मण सम्मेलन के जवाब में समाजवादी पार्टी उससे भी बड़ा ब्राह्मण सम्मेलन करेगी. इसकी शुरुआत बलिया से 23 अगस्त को होगी. यही नहीं समाजवादी पार्टी ने यूपी के 75 जिलों में भगवान परशुराम के मंदिर बनाने शुरू कर दिए हैं. कई जिलों में बनकर तैयार हो गए हैं. अयोध्या में बीएसपी के ब्राह्मण सम्मेलन के अगले ही दिन बीजेपी के स्वतंत्रदेव सिंह ने तमाम ब्राह्मणों के चरण धोकर उनसे आशीर्वाद लिया.