दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को परिसर में बम होने के ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया, मेल में कहा गया कि स्कूल में बम रखा गया है. ये मेल 60 से ज़्यादा स्कूलों को भेजा गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और स्कूलों को खाली करा लिया गया लेकिन कहीं भी कुछ संदिग्ध सामान या बम नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक धमकी भरे ई-मेल का आईपी एड्रेस रूस का है. इसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस इंटरपोल की मदद लेगी, ई-मेल की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है.