दुबई में अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर नया ख़ुलासा हुआ है. डेथ सर्टिफ़िकेट के मुताबिक, दुर्घटनावश डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि श्रीदेवी को चक्कर आया और वो बाथरूम में बाथ टब में गिर गईं. काफी देर तक बाथ टब में बेसुध पड़े रहने से उनकी मौत हो गई. इससे पहले उनके परिवार की ओर से ख़बर आई थी कि कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई थी.