Halal Apartment: "अब्दुल्ला रेजिडेंसी" और "हलाल टाउनशिप" — दो नाम, दो शहर, लेकिन एक जैसे सवाल! क्या अब रेजिडेंशियल सोसायटीज़ भी मज़हबी रंग में रंगी जा रही हैं? उत्तर प्रदेश के मेरठ में बनी अब्दुल्ला रेजिडेंसी पर आरोप लगे हैं कि वहां हिंदुओं को प्लॉट देने से मना किया गया। आरोपों के बाद प्रशासन ने जांच कमेटी बना दी है। उधर, मुंबई के पास एक प्रोजेक्ट "हलाल टाउनशिप" पर भी विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि यह टाउनशिप सिर्फ़ एक धर्म विशेष के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।