पुलिस सूत्रों के मुताबिक 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान(Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग हुई उस रात सलमान खान घर पर ही थे। उस रात उनके के घर पर एक पार्टी का आयोजन था इसलिए सलमान उस रात देर से सोए थे। सुबह अचानक गोलियों की आवाज सुनकर जागे। ये भी पता चला है कि 14 अप्रैल की सुबह जब फायरिंग हुई तब अभिनेता अरबाज खान(Arbaaz Khan) सलमान के साथ घर पर मौजूद नहीं थे। लेकिन चूंकि सलमान के साथ पहले मिली धमकियों के दौरान अरबाज उनके साथ थे इसलिए पुलिस ने उनका बयान भी दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस अब तक कुल 29 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है।