Chandra Grahan 2025: पूरी दुनिया की नजरें आसमान पर टिकी हैं... क्योंकि सालों बाद फिर एक अनोखी खगोलीय घटना घटने वाली है — चंद्रमा का रक्तवर्ण रूप, जिसे 'ब्लड मून' कहा जाता है। क्या यह सिर्फ एक विज्ञान का चमत्कार है या किसी बड़ी शक्ति का संकेत? क्या चंद्रग्रहण सिर्फ ग्रहों की चाल है या ज्योतिष के अनुसार जीवन पर इसका सीधा असर पड़ता है? देशभर के प्रमुख मंदिरों — बद्रीनाथ, केदारनाथ, और राम मंदिर अयोध्या तक के कपाट इस विशेष ग्रहण के कारण बंद कर दिए गए हैं। आखिर क्या है इस लाल चांद का रहस्य?