जाटों का गढ़ कहे जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में लगातार हो रही महापंचायतों ने बीजेपी को परेशानी में डाल दिया है. यही वजह है कि खुद गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के जाट नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक की थी. इस बैठक में कहा था कि बीजेपी नेता खाप पंचायतों के पास जाएं. आपको बता दें कि हर रोज पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हो रही बड़ी-बड़ी महापंचायतों से बीजेपी की नींद उड़ी हुई है. सांगवान, दहिया, बालियान जैसे बड़ी जाट खापों ने महापंचायत कर किसान आंदोलन का समर्थन किया है. बीजेपी को दिखने लगा है कि जाट लैंड में उसकी जमीन कमजोर पड़ने लगी है. राकेश टिकैत की आंसुओं ने उसका नुकसान सबसे ज्यादा किया है. राकेश टिकैत भी जाटों के बालियान गोत्र से हैं. जिसके प्रमुख उनके भाई नरेश टिकैत हैं.