कोविड वैक्सीन और ब्लैक फंगस को लेकर मोदी सरकार पर विपक्ष के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लगातार हमलों का गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से जवाब दिया गया है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने वैक्सीन से जुड़े कुछ तथ्य आज सामने रखे. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां भ्रम फैला रही हैं कि केंद्र सरकार बाहर से देश में वैक्सीन लाने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है, जबकि सच ये है कि पिछले साल के मध्य से ही वैक्सीन के इंपोर्ट के लिए भारत सरकार पूरी तरह लगी है.