जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी के इनकार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को उस समय राहत की सांस ली जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में इस विषय में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का आग्रह किया. इस मुद्दे पर बीजेपी को छोड़कर बिहार के सभी दल नीतीश के समर्थन में खड़े हैं.