भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर कहा, 'मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पागल हो गई है. तिलमिला गई है, बौखला गई है. उसे समझ में आ गया है कि ये भारत है, ये पाकिस्तान नहीं है, जिसपर वो शासन कर रही है. बंगाल में भाजपा का शासन आएगा, हिंदुओं का शासन आएगा.'