तेजस्वी यादव की सभाओं में उमड़ती भीड़ ने बिहार चुनाव की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया है. जनता की अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए तेजस्वी यादव भी एक दिन में कई सभाएं कर रहे हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार बीजेपी इस भीड़ से खास चिंतित नहीं है. बीजेपी के अनुसार ऐसा पहले भी लालू यादव की सभाओं में होता आया है. इसका प्रमुख कारण आरजेडी का मज़बूत एमवाय यानी मुस्लिम यादव वोटबैंक है. बीजेपी की अनुसार यह वोटबैंक मुखर और लामबंद है. आरजेडी के वर्चस्व के इलाक़ों में ऐसी भीड़ जुटना स्वाभाविक है. बीजेपी के अनुसार पीएम मोदी जब चुनावी मैदान में उतरेंगे तो माहौल बदल जाएगा. पीएम और सीएम की साझा सभाओं से एनडीए की एकता और ताकत दिखाई देगी.